September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Bihar lockdown: गया जिला JDU अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने पीएम को दिया धन्यवाद।

अशोक शर्मा, गया: लॉकडाउन में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों छात्र-छात्राओं के आवागमन में छूट केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने का फैसला स्वागत योग निर्णय है । गया जिला जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और इस फैसले का स्वागत किया। केंद्र सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों और छात्र-छात्राओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री समाज सुधारक नीतीश कुमार जी ने प्रधानमंत्री जी से नियम बनाने की मांग की थी। जिसे प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया और अब आवागमन में छूट दी गई है।

लॉकडाउन की अवधि में अपने-अपने प्रदेशों में आवागमन की जो सुविधा दी गयी हैं इससे काफी लोगों को राहत मिली है। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि आवागमन में छूट के साथ साथ संसाधन की भी व्यवस्था समुचित ढंग से होनी चाहिए ताकि लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके और वैश्विक महामारी कोविड-19 को कोरोना संक्रमण के कुप्रभाव से बचा जा सके।