October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

Bihar Corona Update

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना से हालात बिगड़े, अब शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो चली है. लगातार हजारों नए केस रोजाना आ रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को कर्फ्यू की मियाद बढ़ी दी है.  बिहार सरकार ने बुधवार को नई गाइडलाइन (Bihar Corona Update) जारी की है. इस गाइडलाइन (Bihar Corona Update) में राज्य में अब कर्फ्यू रात 9 बजे की बजाय शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. साथ ही दुकानों और दफ्तरों के बंद होने का भी समय बदला गया है. अब दुकाने और ऑफिस 4 बजे तक ही खुली रहेंगी. ये आदेश (Bihar Corona Update) 15 मई, 2021 तक के लिए लागू किया गया है. वहीं शादी समारोह के लिए रात 10 बजे तक की छूट दी गई है. लेकिन सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी गई है.

Corona  in India:ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने भारत में कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार की जमकर की आलोचना

क्या है नई गाइडलाइन ?

कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

सभी दुकाने और ऑफिस शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति

29 अप्रैल से नई गाइडलाइन 15 मई तक रहेगी लागू

जिला प्रशासन अल्टरनेट दिन दुकान खोलने का आदेश करेगा जारी

मंडियों या भीड़भाड़ वाली दुकानों पर प्रतिबंध लगाते हुए खुले जगह में स्थानांतरित करने का जिला प्रशासन आदेश कर सकता है जारी

शादी समारोह को रात 10 बजे तक की छूट, अधिकतम 50 लोग होंगे शामिल

रेस्टोरेंट पर रात 9 बजे तक होम डिलिवरी की सुविधा

धारा-144 को सख्ती से लागू करने का राज्य सरकार ने दिया निर्देश

राज्य सरकार कोवि़ड के मृत मरीजों का अंतिम संस्कार अपने खर्च पर करेगी

अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही हो सकते हैं शामिल

डीजे पर लगाया गया पूरी तरह से प्रतिबंध

सभी सरकारी और निजी कार्यालय में 25 प्रतिशत ही रहेगी उपस्थिति

औद्योगिक प्रतिष्ठान, , कृषि कार्य, निर्माण कार्य और इ कॉमर्स से जुड़ी गतिविधियों को छूट

50 फीसदी क्षमता के साथ ही परिवहन में यात्रा करने की इजाजत

 

बिहार में कोविड-19 से स्थिति भयावह

बिहार में लगातार कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में 13,374 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. अब तक बिहार में एक दिन में मिले कोरोना के मरीजों की ये सबसे ज्यादा संख्या है. बिहार में कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच चुकी है. आंकड़ों की बात करें तो बिहार में अभी 98,447 एक्टिव मामले हैं.