पटना पुलिस (PATNA POLICE )की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठा है. सवाल ऐसा की किसी बेगुनाह की जान चली जाती है. जी हां, ये मामला है.पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नौघरवा मोहल्ला की. नौघरवा के रहने वाले बुजुर्ग नूर आलम को एक मामले में सुलतानगंज थाने पुलिस रविवार की रात को उनके घर जाकर थाने ले आती है…थाने में उनसे पूछताछ की जाती है. इस दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. बार बार मिन्नते करने पर भी उनकी एक न सुनी गई.
पुलिस की यातना देने पर हुई मौत, परिजनों का आरोप
यही नहीं 65 वर्षीय बुजुर्ग नूर आलम के सभी भाई को आधार कार्ड लेकर बुलाया गया. आधार कार्ड में दर्ज नाम को लेकर दुर्व्यवहार किया गया. और पुलिस (PATNA POLICE) पदाधिकारी उनका नाम आधार कार्ड में गलत बताने लगे. बार बार नूर आलम ने बताया कि यही मेरा नाम है लेकिन पुलिस वाले ने एक न सुनी और उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे. इस दौरान नूर आलम के बड़े भाई अली मोहम्मद की अचानक तबीयत बिगड़ जाती है. और अस्पताल ले जाते जाते उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
इस मामले में परिजनों ने थाने (PATNA POLICE) में एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है…वहीं मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है… वहीं मीडिया कर्मियों के सवाल पर थाने का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा