September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

रांची: 34 लाख का ठगी करने वाला अमित बाखला गिरफ्तार, जमीन के नाम पर करता था ठगी।

न्यूज डेस्क, रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर 34 लाख की ठगी करने के आरोपी अमित बाखला को गिरफ्तार किया है। गुमला के रायडीह थाना के रहने वाले पास्कल टोप्पो ने 1 जुलाई 2019 को मामला दर्ज कराया था।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पास्कल टोप्पो को राजा उलातू में 50 डिसमिल जमीन दिलाने के नाम पर अमित बाखला और उनकी बहन फुलमणि बाखला ने विभिन्न तारीखों में 34 लाख रुपए लिया था।

पैसा लेने के बाद भी उन्होंने पास्कल को जमीन नहीं दी थी। प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फुलमनी बाखला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, अमित बाखला फरार चल रहा था। पुलिस ने अब अमित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अमित बाखला को जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।