December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

गया में समाज के लोग आये सामने, की गरीबों की मदद।

अर्जुन कुमार,गया: रिटायर्ड पीएनबी शाखा प्रबंधक ने सुखा राशन का किया वितरण।

कोरोना वैश्विक महामारी के देखते हुए गया जिला अंतर्गत डोभी प्रखंड के ग्राम डोभी के रिटायर्ड पीएनबी के शाखा प्रबंधक ललन कुमार सिन्हा ने गरीब एवं असहाय लोगों के बीच दो दो हजार का सुखा राशन वितरण किए। जिसमें डोभी निवासी पप्पु सिंह, गया प्रसाद, बाबूलाल पासवान, पारस प्रसाद एवं नरेन्द्र सिंह शामिल थे साथ ही साथ ओम प्रकाश केशरी एवं मुकेश कुमार केशरी ने भी ग्राम बंगाली डीह में सुखा राशन वितरण किया गया।