पुरूषोत्तम, गया: 5 मई मंगलवार की देर रात गया में जबरदस्त आंधी-तूफान आई । बारिश और ओलावृष्टि से पूरी तरह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अच्छी बात ये रही कि इस तूफान में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हमारे संवाददाता पुरुषोत्तम ने आंधी के बाद शहर और गांव का जायजा लिया। तूफान से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए, जिससे सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा। गया-बोधगया मार्ग पर कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के ट्रांसफार्मर उखड़ गए। आंधी आने के बाद शहर और कई ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजलू गुल रही। बिजली नहीं रहने से लोग पानी के लिए खासा परेशान दिखे। किसी ने पानी के लिए घरों में जेनरेटर की व्यवस्था की।
वहीं महाबोधि मंदिर के प्रथम सुरक्षा जांच शिविर के पास एक पेड़ गिर गया। मंदिर के अंदर एक पीपल का पेड़ गिरने से कई स्तूप आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। होटल सिद्धार्थ इंटरनेशनल को भी तूफाने में नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाया गया। बोधगया के क्वारंटाइन सेंटर होटल सिद्धार्थ इंटरनेशनल का वाहन शेड आंधी-तूफान में गिर गया। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अच्छी बात ये रही की लॉकडाउन की वजह से तूफान के वक्त सड़क पर न इंसान थे और न वाहन, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश