March 29, 2024

Today24Live

Voice Of All

सीएम हेमंत सोेरेन की यूपीए के साथ बैठक

झारखंड सरकार पर नहीं है कोई संकट, रांची में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई UPA की बैठक के बाद बोले मंत्री

RANCHI: रांची में मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक की गई. सीएम हेमंत सोरेन (CM HEMANT SOREN) आवास पर बुलायी गयी इस बैठक में सत्ता पक्ष के गठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायक पहुंचे. साथ ही कई मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता वाली ये बैठक राज्य के विकास को लेकर कई मायनों में महत्वपूर्ण थी. बैठक में मंत्री और विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रवार कम बारिश की वजह से सुखाड़ की स्थिति पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श किया. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री (CM HEMANT SOREN)  से कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं, उनका जल्द समाधान किया जाए. इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ.

बैठक के बाद मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बीजेपी के कहने से हेमंत जी इस्तीफा नहीं देंगे. हमारा बहुमत है और बहुमत रहेगा..हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री (CM HEMANT SOREN)  रहेंगे. चुनाव आयोग का फैसला जब आएगा. तब देखा जाएगा. वहीं स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर बैठक का आयोजन हुआ था और कोई दिक्कत नहीं है. चुनाव आयोग का जो मामला है जब चुनाव आयोग का निर्णय आएगा तब विचार होगा. इस मामले पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य की जनता के लिए जो जो काम हमने उठाया है. उसे कैसे पूरा किया जाए इस पर चर्चा हुई. सरकार पर संकट कोई नहीं है. कोई भी संकट आया उसके लिए हम मजबूत हैं. कितनी भी साजिश कर ले इनको कोई फायदा नहीं होने वाला. वही मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि विकास से संबंधित मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई है.