April 19, 2024

Today24Live

Voice Of All

Subodh kumar jaiswal

Subodh kumar jaiswal बनाए गए CBI के चीफ, CISF और RAW के लिए दे चुके हैं अपनी सेवा

New Delhi: सुबोध कुमार जयसवाल (Subodh kumar jaiswal) अब CBI के नए डायरेक्टर होंगे. जिसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है. दरअसल पीएम मोदी, विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के बीद सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए कई बैठके हुई. इसके बाद सुबोध कुमार जयसवाल (Subodh kumar jaiswal) के नाम पर मुहर लगा दी गई. सुबोध कुमार जयसवाल को अगले दो सालों के लिए सीबीआई डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र ATS के चीफ रह चुके हैं.

कौन हैं सुबोध कुमार जयसवाल
महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के सुबोध कुमार जयसवाल (Subodh kumar jaiswal) आईपीएस हैं. फिलहाल वो CISF के चीफ के रूप में तैनात हैं. इससे पहले वो मुंबई के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं. साथ ही महाराष्ट्र के डीजीपी के अहम पद पर रह चुके हैं. RAW यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में वो काफी लंबे समय तक काम कर चुके हैं. लेकिन वो अब पहली बार सीबीआई को अपनी सेवा देंगे. सीबीआई में काम करने का उनके पास कोई अनुभव नहीं है. इस साल की शुरूआत में ही उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया था.

कई अहम केस की जांच कर चुके हैं जयसवाल
महाराष्ट्र में तेलगी घोटाले की जांच सुबोध कुमार जयसवाल (Subodh kumar jaiswal) कर चुके हैं. लेकिन बाद में ये केस सीबीआई को सौंप दिया गया था. उस वक्त जयसवाल SRPF का नेतृत्व कर रहे थे. भीमा कोरेगांव हिंसा और एल्गार परिषद केस की भी सुबोध कुमार जयसवाल जांच कर चुके हैं. हालांकि ये सभी केस बाद में सीबीआई को सौंप दी गई. इसके बाद वो महाराष्ट्र के ATS को ज्वाइन कर लिया. साथ ही वो करीब 10 सालों तक RAW को अपनी सेवा दी. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस सरकार में वो जून 2018 में मुंबई के पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे. इसके बाद उनकी तरक्की हुई और वो राज्य के डीजीपी बनाए गए.