April 20, 2024

Today24Live

Voice Of All

Mithali Raj

Mithali Raj: 2022 में महिला वन-डे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज लेंगी सन्यास, वर्ल्ड कप होगा करियर का आखिरी टूर्नामेंट

Sports Desk: इंडियन महिला वन-डे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का अपना वक्त बता दिया है. मिताली राज 2022 में होने वाली महिला वर्ल्ड कप के बाद सन्यास ले सकती हैं. शनिवार को उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड में 2022 में होने वाले वन डे वर्ल्ड कप मेरे इंटरनेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. मिताली राज (Mithali Raj) का 23 साल का इंटरनेशनल करियर है. वो अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 हजार रन बनाने वाली एक मात्र भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं.

मिताली राज (Mithali Raj) फिलहाल 38 साल की हैं. वो 23 साल से क्रिकेट खेल रही हैं. इसके बारे में उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन मैने अपने फिटनेस पर काफी कुछ काम किया है. मेरी उम्र बढ़ रही है ऐसे में मैं फिटनेस की अहमियत जानती हूं.

मौका था एक किताब के वर्चुअल लॉन्च समारोह का. इसी समारोह के दौरान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने सन्यास के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि साल 2022 मेरा करियर का आखिरी साल हो सकता है. वर्ल्ड कप से पहले काफी कम दौरे बचे हैं. जिसमें मैं एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगी. इससे मेरे लिए वर्ल्ड कप के लिए बेहतर टीम तैयार करने में मदद भी मिलेगी।

rcb vs rr 2021: वाह…IPL-14 में देवदत्त पडिडकल ने लगाया पहला शतक, RCB ने RR को 10 विकेट से दी मात

मिताली राज (Mithali Raj) ने 214 वनडे मैच में 7098 रन बनाए हैं. साथ ही 10 टेस्ट मैच में 663 रन मिताली राज के नाम है. इसके अलावा टी-20 की बात करें तो उन्होंने 89 मैच में 2364 रन बनाएं.

मिताली राज का अबतक का सफर

 

वन-डे मैच- 214

रन-       7089

बेस्ट-      125*

 

टी-20 मैच- 89

रन-       2364

बेस्ट-      97*

 

टेस्ट मैच-  10

रन-       663

बेस्ट-      214