April 19, 2024

Today24Live

Voice Of All

संपर्क यात्रा पर सीएम नीतीश,  बाढ़ के पंडारक में अपने पुराने साथियों से की मुलाकात, सुनी समस्याएं

BADH: सीएम नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) संपर्क यात्रा पर निकले हैं. जहां वे कार्यकर्ताओँ और पुराने साथियों से मुलाकात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सबसे पहले बाढ़ के पंडारक पहुंचे. जहां उन्होंने पोखरपर गांव में कार्यकर्ताओँ और ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों से लिखित आवेदन मुख्यमंत्री (NITISH KUMAR) ने अपने हाथों से प्राप्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने पुराने कार्यकर्ताओं से हालचाल पूछने के लिए निकले हैं. इस दौरान मौके पर एमएलसी नीरज कुमार, कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे.

इसके बाद मुख्यमंत्री (NITISH KUMAR) घोसवरी पहुंचे. वहां भी कार्यकर्ताओँ से मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनी  और आवेदन भी लिया. इस दौरान मछली विवाद को लेकर उत्पन्न तनाव से भी सीएम को अवगत कराया गया. तकरीबन आधे घंटे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सीएम रवाना हो गए. संपर्क यात्रा के पहले चरण में नीतीश (NITISH KUMAR) 12 से 14 मार्च तक अलग अलग प्रखंडों का दौरा करेंगे. वहीं होली के बाद अपने गृह जिला नालंदा का भी दौरा करेंगे और सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.