April 18, 2024

Today24Live

Voice Of All

बैजू नाथ सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार

बिहार चुनाव में महिला पुलिसकर्मियों की ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होगी तैनाती, बिहार चुनाव आयोग का निर्देश

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी जिले पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। ये निर्देश इसबार मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पीठासीन पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के रूप में नहीं होगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इस बार 3 तरह से मतदान केंद्रों (Bihar Election 2020) को चिन्हित किया जाए। अर्बन, सेमी अर्बन और और रूलर। साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की प्रति नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं करने का निर्देश दिया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश जारी किया है कि इस बार चुनाव में (Bihar Election 2020) 20% रिजर्व कर्मी को रखा जाए और किसी भी परिस्थिति में हर बूथ पर मतदान कर्मियों की कमी ना हो इसको लेकर के अभी से डाटाबेस बना लिया जाए।