April 18, 2024

Today24Live

Voice Of All

66TH  BPSC 2022 का रिजल्ट घोषित, 685 अभ्यर्थी हुए सफल, यहां देखे पूरी लिस्ट

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार 03 अगस्त, 2022 को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 66वीं BPSC की परीक्षा (BPSC RESULT 2022) में कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिसमें वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर बने हैं. यानी सुधीर कुमार (BPSC TOPPER SUDHIR KUMAR)  ने नंबर वन रैंक लाया है. जबकि अरवल के अमर कुमार (BPSC TOPPER AMAR KUMAR) सेकंड टॉपर बनकर जिले का नाम रौशन किया है. मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा (BPSC TOPPER AYUSH) ने तीसरा रैंक लाया है.

पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार ने BPSC  की परीक्षा (BPSC RESULT 2022) में चौथा स्थान प्राप्त किया है. 66वीं BPSC परीक्षा (BPSC RESULT 2022) 689  पदों पर नियुक्ति के लिए लिया गया था. जिसके तहत 34 DSP  समेत अलग अलग विभागों में नियुक्ती होनी है. 689 पदों के लिए हुई परीक्षा में 685 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है.

बता दें कि 13 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा (BPSC RESULT 2022) के रिजल्ट का एलान किया गया था. मुख्य परीक्षा में 1838  अभ्यर्थी सफल हुए थे. इसके बाद 18 मई से 22 जून तक पहले चरण में इंटरव्यू लिए गए थे. 5 जुलाई से 18 जुलाई तक दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों का (BPSC RESULT 2022) इंटरव्यू लिया गया था. दोनों चरण के इंटरव्यू में कुल 1768 अभ्यर्थी शामिल हुए. हालांकि इंटरव्यू में 70 अभ्यर्थी अनुपस्थित भी रहें. इसके बाद 689 रिक्तियों पर मेधा सूची तैयार की गई. इसके बाद बुधवार को रिजल्ट का एलान किया गया.

यहां देखें BPSC रिजल्ट की लिस्ट